Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष पद के सवाल पर राहुल गाँधी ने दिया करारा जवाब, जानिये क्या बोले राहुल गाँधी
पूर्व कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को संकेत दिया हैं कि, वे पार्टी प्रमुख के पद की दौड़ से पूरी तरह से बाहर नहीं हुये हैं. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह जब पार्टी चुनाव होंगे तब स्पष्ट हो जाएगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी दिये बिना उन्होंने कहा, मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा. बातचीत के दौरान भाजपा (BJP) पर हमला करते हुये राहुल गाँधी ने कहा कि, सभी संस्थान अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है.
आपको बता दें कांग्रेस को ज़िंदा रखने के लिए की जा रही यात्रा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि, भाजपा, आरएसएस (RSS) अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन हम लोगों से जुड़ने के लिए यह ‘यात्रा' कर रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' यह समझने की कोशिश है कि, जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही भाजपा, आरएसएस द्वारा किए गये नुकसान की भरपाई की कोशिश है. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा, मेरे पास कोई संदेश नहीं है. राहुल गांधी ने 'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' से 118 अन्य 'भारत यात्रियों' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की, कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है, जो कन्याकुमारी (Kanyakumari) से पदयात्रा करते हुये कश्मीर (Kashmir) तक जायेंगे. यह पूरी यात्रा 3,570 किलोमीटर की होगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News